कु त्तों से सालों सताए जा रहे लोगों ने क ई घंटे हंगामा किया ,प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। अब एसडीएम की अदालत 24 जून को फै सला देगी,
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन -- 14 मई
शहर के पक्का टैंक के नजदीक सुन्दर बाग़ कॉलोनी में एक घर में रखे गए भारी संख्या में कुतों को हटाने पुलिस बल के साथ आई नगर परिषद की टीम को आज कामयाबी नही मिली। कु त्तों से सालों सताए जा रहे लोगों ने क ई घंटे हंगामा किया। लोगों ने जमकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी दोनों पक्षों के बीच लगातार बहसबाजी के बाद हालात को देखते हुए एसडीएम नाहन ने मौके का जायजा लिया। प्रर्दशनकारियों को शांत करते हुए एसडीएम ने कहा कि पक्का टैंक के नजदीक जिस घर में भारी संख्या में रखे गए कुत्तों को हटाने के मामले में एसडीएम की अदालत का फैसला 24 जून को होगा।
अगले दिन यहां से प्रशासन कुत्तों को हटावा देगा। एसडीएम ने कुछ दिन लोगों से संयम बरतने की अपील की हैआश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शनकारी लोग मौके से हटे। उधर नप ने एसडीएम के आदेशों के बाद छोटा चौंक में एक घर में भारी संख्या में रखे गए कुत्तों को आज से हटाना शुरू कर दिया। नप प्रशासन ने कुत्तों को रखने के लिए अलग से जगह उपलब्ध करवाई है।