अरे.... जिंदा हूं मैं रुमित सिंह ठाकुर ने सोशल मीडिया पर निधन की खबर को बताया साजिश..

अरे.... जिंदा हूं मैं रुमित सिंह ठाकुर ने सोशल मीडिया पर निधन की खबर को बताया साजिश..

अक्स न्यूज लाइन, शिमला  23 अप्रैल :  

 हिमाचल प्रदेश देव भूमि क्षत्रिय संगठन के राज्य अध्यक्ष रुमित सिंह ने जारी एक बयान में कहा की वो जिंदा है और पूरी तरह से स्वस्थ है।

उन्होंने कहा कि मीडिया सोशल मीडिया के ऊपर मेरी मृत्यु के संदर्भ में यह झूठी खबर फैलाई जा रही है ।  एक बड़े अखबार के नाम से सोशल मीडिया में मेरे निधन की झूठी अफवाहों की शिकायत एसपी शिमला को की गई है।
रुमित ने कहा कि यह उन लोगों की घटिया हरकत है इनकी मानसिकता का स्तर इतना नीचे गिर चुका है, कि यह अब साजिश करने में किसी भी हद तक गिरने को तैयार हैं ।लेकिन मैं स्पष्ट कहना चाहता हूं कि जब तक मैं अपने समाज के अधिकारों की लड़ाई को अंजाम तक नहीं पहुंचा देता तब तक मैं जिंदा रहूंगा।
 

जब तक हम अपने लोगों के अधिकारों की लड़ाई को पूरा नहीं कर लेते तब तक हमें कोई मार नहीं सकता।और वह लोग जो मेरे मरने के सपने देख रहे हैं। वो लोग जान लें यह जंग जारी है जारी रहेगी।