17,500 रुपये में 250 लोगों का भोजन: 30 किलोमीटर दायरे में होगा उपलब्ध, भंडारा वैन को हरी झंडी दिखाई विधायक ने..

17,500 रुपये में 250 लोगों का भोजन: 30 किलोमीटर दायरे में होगा उपलब्ध, भंडारा वैन को हरी झंडी दिखाई विधायक ने..

अक्स न्यूज लाइन नाहन  10 अक्तूबर  :  

उत्तर भारत की दिव्य शक्ति पीठ महामाया बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोक मन्दिर को महामाई के भक्त तरावड़ी ,करनाल हरियाणा निवासी अनिल गुप्ता द्वारा भेंट की गई मोबाइल वैन के माध्यम से 17,500 रुपये में 250 लोगों का भोजन: 30 किलोमीटर दायरे में होगा उपलब्ध। शुक्रवार को डीसी कार्यालय में नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने भंडारा वैन को हरी झंडी दिखाई ।

मंदिर न्यास के सहायक आयुक्त एसडीएम नाहन राजीव संख्यान ने बताया कि त्रिलोकपुर मन्दिर न्यास द्वारा आज  से मोबाईल भण्डारा वैन की सुविधा क्षेत्रवासियों को उपलब्ध करवाई जा रही है। एसडीएम ने बताया कि मेडिकल कॉलेज नाहन में भर्ती मरीजों के तामीरदारों को भोजन बांटा गया है। 

संख्यान ने बताया कि यह वैन अनिल गुप्ता, निवासी तरावडी, करनाल द्वारा मन्दिर न्यास को भेंट की गई है। मन्दिर न्यास ने यह निर्णय लिया है कि अब कोई भी व्यक्ति अथवा संस्था जो भण्डारा देना चाहती है वह मन्दिर न्यास के पास मु० 17500/- रूपये जमा करवाकर त्रिलोकपुर से 30 किलोमीटर के दायरे में 200 से 250 लोगों का खाना घर बैठे प्राप्त कर सकती है। 

एसडीएम ने बताया कि मन्दिर न्यास 17500/- रूपये में 200/250 लोगों हेतु एक सब्जी, कड़ी/दाल, हलवा, चावल व चपाती बनाकर सम्बन्धित स्थान पर पहुंचाएगा। इसके इलावा यदि कोई व्यक्ति कोई अलग से विशेष दाल या सब्जी भी भण्डारे में चाहता है तो उसकी भी व्यवस्था रहेगी। मोबाईल भण्डारा वैन की बुकिंग हेतु न्यास के कर्मचारियों के मोबाईल नम्बर 94183-20872 व 85809-65890 पर सम्पर्क किया जा सकता है। 

मन्दिर न्यास बीच बीच में अस्पतालों व जरूरतमंदों को मुफत में भी इस वैन के माध्यम से भोजन उपलब्ध करवाया करेगा। इलाका निवासियों के अनुरोध है कि इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठायें।