भाषा अध्यापकों के लिए काउंसलिंग शुरू, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय नाहन में 2 दिन चलेगी काउंसलिंग,

भाषा अध्यापकों के लिए काउंसलिंग शुरू,  प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय नाहन में 2 दिन चलेगी काउंसलिंग,
अक्स न्यूज लाइन नाहन 2 अगस्त : 
भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए आरक्षित भाषा अध्यापकों की भर्ती के लिए 2 दिन चलने वाली काउंसलिंग आज प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय नाहन में शुरू हो गई। उपनिदेशक राजीव ठाकुर ने जानकारी दी। मीडिया से बात करते हुए प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक राजीव ठाकुर ने बताया कि जिला सिरमौर में 10 भाषा अध्यापक रखे जाने हैं जो सभी भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए आरक्षित है। इन पदों को भरने के लिए आज से यहां काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हुई है जो कल 3 अगस्त तक चलेगी। उन्होंने कहा कि संस्कृत अध्यापकों के लिए भी काउंसलिंग रखी गई थी परंतु शिक्षा निदेशक के आदेश अनुसार इस संबंध में मामला न्यायालय में विचार अधीन होने के चलते उसे रद्द कर दिया गया है। इन पदों को भरने के लिए फरवरी में प्रक्रिया शुरू कर गई थी परंतु लोकसभा चुनाव के चलते इस प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया था।
उन्होंने बताया कि इस काउंसलिंग प्रक्रिया में पूरे प्रदेश से प्रतिभागी यहां पहुंच रहे हैं और उन्होंने उम्मीद जताई है कि कल तक यह प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी। काउंसलिंग प्रक्रिया समय पर संपन्न हो सके इसके लिए चार टीमों का गठन किया गया है जहां पर प्रतिभागियों के दस्तावेज चेक किया जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और 15 दिनों के भीतर प्रतिभागियों की चयन प्रक्रिया पुरी कर दी जाएगी।
भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए यह पद आरक्षित है। जिसमें से 6 पद अनारक्षित 2 अनुसूचित जाति एक पद अनुसूचित जनजाति व एक पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है।