बेहडेवाला में 12 लीटर कच्ची शराब पकड़ी, आरोपी हिरासत में...

बेहडेवाला में 12 लीटर कच्ची शराब पकड़ी, आरोपी हिरासत में...

अक्स न्यूज लाइन पांवटा साहिब 25 जून : 

 पांवटा ब्लॉक में पुलिस गश्त के  दौरान गुप्त सूचना के आधार पर मिली बेहड़ेवाला में एक घर में दबिश   12 लीटर  कच्ची शराब बरामद की है।

डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी   गुरदेव सिंह पुत्र स्व.अर्जुन सिंह निवासी गांव बेहड़े वाला डा. पाँवटा साहिब  जिला सिरमौर के रिहाईशी मकान  से 12 लीटर कच्ची शराब (लाहण ) बरामद की है । 

डीएसपी ने बताया कि आरोपी गुरदेव सिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है। जांच जारी है।