अक्स न्यूज लाइन सोलन 2 मई :
जिला सोलन के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सोलन में आज 16वीं जिला स्तरीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता सम्पन्न हो गई। अध्यक्ष, जोगिंद्रा सहकारी बैंक समिति हिमाचल प्रदेश, सोलन श्री मुकेश शर्मा ने समापन समारोह की अध्यक्षता की। मुकेश शर्मा ने इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे खिलाड़ियों को बधाई देते हुए आशा जताई कि सभी खिलाड़ी भविष्य में अपनी खेल यात्रा को जारी रखते हुए देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम और लगन से किसी भी कार्य को सम्भव बनाया जा सकता है। खेल हमें अनुशासन और परिश्रम का महत्व समझाकर लक्ष्य प्राप्ति की और सतत रूप से आगे बढ़ना सिखाते हैं। उन्होंने सभी उपस्थित छात्रों से आग्रह किया कि स्वस्थ खेल भावना को अपने जीवन में उतारें और कठिन से कठिन प्रतिस्पर्धा में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें तथा नशे से दूर रहें।
अध्यक्ष, जोगिंद्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक समिति मुकेश शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में बेहतर रोजगार व स्वरोजगार प्राप्त करने के लिए युवाओं को मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना जरूरी है। इस दिशा में खेलों का महत्व सर्वविदित है। उन्होंने कहा कि छात्रों को नियमित आधार पर खेलों में भाग लेना चाहिए और व्यायाम करना चाहिए। उन्होंने आशा जताई कि सभी छात्र खेलों के माध्यम से प्राप्त जानकारी को अपने जीवन में उतारेंगे। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित भी किया। उन्होंने विजेताओं को बधाई दी और सभी खिलाड़ियों के सुखद भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। संस्थान के प्रधानाचार्य एवं अध्यक्ष, जिला आई0टी0आई0 खेल कूद प्रतियोगिता सोलन ने मुख्यातिथि का स्वागत किया स्वागत किया तथा जिला स्तरीय आई0टी0आई0 खेल कूद प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी दी।
बैडमिंटन प्रतियोगिता में राजकीय आई0टी0आई0 सोलन की टीम विजयी तथा आई0टी0आई0 कृष्णगढ़ (कुठाड़) की टीम उप विजेता रही। वॉलीबाल प्रतियोगिता में ए0सी0एफ0 प्राइवेट आई0टी0आई0 दाड़लाघाट की टीम विजेता तथा राजकीय आई0टी0आई0 सोलन की टीम उप विजेता रही। खो-खो प्रतियोगिता में राजकीय आई0टी0आई0 सोलन की टीम ने जीत हासिल की तथा राजकीय आई0टी0आई0 अर्की की टीम उप विजेता रही। कबड्डी प्रतियोगिता में निजी आई0टी0आई0 जोघों की टीम विजेता तथा राजकीय आई0टी0आई0 सोलन की टीम उप-विजेता रही।
बास्केटबाल प्रतियोगिता में राजकीय आई0टी0आई0 सोलन की टीम विजेता तथा राजकीय आई0टी0आई0 अर्की की टीम उप-विजेता रही। मार्चपास्ट में राजकीय आई0टी0आई0 सोलन विजेता तथा राजकीय आई0टी0आई0 अर्की उप-विजेता रही। प्रतियोगिता के ओवर आल चैंपियन की ट्रॉफी राजकीय आई0टी0आई0 सोलन ने हासिल की। इस प्रतियोगिता में चुने गए प्रतिभागी आगामी राज्य स्तरीय आई0टी0आई0 खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
इस अवसर पर मनोनीत पार्षद श्री रजत थापा जी व श्री विजय ठाकुर जी, युवा कांग्रेस नेता सक्षम जी, आई0टी0आई0 कसौली के प्रधानाचार्य श्री मुन्नी लाल, आई0टी0आई0 कंडा (धर्मपुर) के प्रधानाचार्य श्री बलजीत सिंह, निजी आई0टी0आई0 वरटेक्स कोटलानाला, सोलन के प्रधानाचार्य श्री सुभाष अत्री, राजकीय आई0टी0आई0 सोलन के प्रधानाचार्य एवं अध्यक्ष, जिला स्पोर्ट्स काउंसिल श्री ललित कुमार शर्मा जी, समूह अनुदेशक श्री परेश शर्मा, श्री मनोज शर्मा व श्री कर्मजीत सिंह, कार्यालय अधीक्षक श्री विशाल कुमार सहित आई0टी0आई0 के छात्र व समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।