एचआरटीसी में फर्जी टिकट का मामला: परिचालक ने मशीन से छेड़छाड़ कर सवारियों को बाटें 4500 रुपये के टिकट
अक़्स न्यूज लाइन, सोलन--27 दिसंबर
एचआरटीसी की अंबाला से बद्दी आ रही एक बस के परिचालक टिकट मशीन से छेड़छाड़ कर फर्जी टिकट बनाने के मामले काक अंजाम दे डाला। परिचालक के इस कारनामे की रिपोर्ट निगम के आला अधिकारियों के पास दे दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार के परिचालक ने मशीन से पहले खाली पर्चियां निकाली फिर उसमें हाथ से 4500 रुपये के फर्जी टिकट बनाए।
जानकारी के अनुसार परिचालक सवारियों को मशीन खराब होने का बहाना बनाया करता था। एचआरटीसी सोलन की फ्लाइंग स्क्वायड ने बीते सोमवार औचक निरीक्षण में मामले का खुलासा किया। परिचालक से हिसाब मांगा गया तो वह बताने में असमर्थ रहा।
जानकारी के अनुसार अंबाला से बद्दी आ रही परवाणू डिपो की बस को पिंजौर में फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने बस की जांच क ी थी।
आरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक सोलन सुरेंद्र राजपूत ने पुष्टि करते हुए बताया कि अंबाला से बद्दी आ रही निगम की बस को फ्लाइंग टीम ने पिंजौर में जांच के लिए रोका तो उसमें सवारियों के पास करीब 4500 रुपये के फर्जी टिकट मिले है। इस मामले की रिपोर्ट निगम को भेजी गई है। परिचालक के खिलाफ जांच की जा रही है।