अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर 12 मार्च :
बचत हमारे जीवन के लिए बेहद जरूरी है किंतु फिर भी बहुत सारे लोग आज भी गलत जगह अपनी जमा पूंजी लगा देते हैं और भारी नुकसान कर लेते हैं, लोगों को दैनिक बचत तथा सही बचत को लेकर जागरूक करने के उद्देश्य से बंजार में ऐंजल क्रेडिट कॉपरेटिव लिमिटेड की शाखा का विधिवत शुभारंभ किया गया, बंजार शाखा के शुभारंभ के अवसर पर बंजार नगर पंचायत की अध्यक्षा आशा शर्मा मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रही, इस अवसर पर आशा शर्मा ने कहा कि यदि हर इंसान सही समय पर सही बचत करे तो उसके जीवन मे आर्थिक रूप से कभी भी परेशानी नहीं आएगी, साथ ही उन्होंने कहा कि आज लोग ज्यादा लालच में आ कर गलत जगह अपनी पूंजी निवेश करते हैं जिसकी बजह से उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है, उन्होंने कहा कि जब इंसान सही से जागरूक होगा कि उसे कहाँ बचत करनी है कहाँ नहीं करनी है तभी आने बाले समय मे लोगों को परेशानी नहीं होगी, उन्होंने कहा कि आये दिन फर्जी लोग बाज़ार में आ कर लोगों को ठगने का काम करते है, इसका मुख्य कारण है कि लोगों को जानकारी ही नहीं होती कि उनके साथ वास्तव में क्या हो रहा है, कई वार लोगो को ज्यादा मुनाफा, कई वार ट्रेडिंग, कई वार क्रिप्टो करेंसी के नाम पर लोगों को रोज ठगा जा रहा जिसकी वजह से लोगों को भारी नुकसान हो रहा है, और ऐंजल क्रेडिट कॉपरेटिव लिमिटेड इसी को लेकर लोगों को जागरूक करेगा ये अपने आप बहुत ही सराहनीय प्रयास है, वहीँ इस अवसर पर ऐंजल क्रेडिट कॉपरेटिव लिमिटेड के अध्यक्ष रोशन शर्मा, सचिव डी.आर.गौतम, उपाध्यक्ष खेमराज गौत्तम, शाखा प्रभारी दीपा देवी, विज़न इंडिया फाउंडेशन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर डी. सी. कौशल सहित समिति के सदस्य, गोपाल ठाकुर, योगराज ठाकुर, द्रोपदी गौतम, प्रेमा ठाकुर सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।