1 करोड़ 57 लख रुपए की उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन उपाध्यक्ष विनय कुमार ने किया

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 13अप्रैल :
जल ही जीवन है और लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है जिसके लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है।
यह उदगार उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश विधानसभा विनय कुमार ने रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र की तहसील नौहराधार के लाना चेता पंचायत में एक करोड़ 57 लाख 45 हजार रुपए की लागत से निर्मित उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन करने के पश्चात एक विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए कहीं।
उपाध्यक्ष ने कहा कि इस उठाऊ पेयजल योजना से इस पंचायत के 6 गांव की 16 बस्तियों में लगभग 3174 लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि इस पेयजल योजना से यहां के लोगों की पीने के पानी की समस्या का स्थाई समाधान होगा।
इसके पश्चात उन्होंने गांव गुसान में चल रही सात दिवसीय भागवत कथा में पूजा अर्चना की।
इस कार्यक्रम के पश्चात उपाध्यक्ष विनय कुमार जल शक्ति विभाग में इंजीनियर इन चीफ के पद से सेवा निवृत जोगिंदर चौहान के कार्यक्रम में शामिल हुए तथा विभाग व जिला के लिए उनके द्वारा किया गए सकारात्मक कार्यों की सराहना की तथा सेवानिवृत्ति के पश्चात स्वस्थ भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रेणुका जी तपेंद्र चौहान, एसडीएम संगडाह राजीव संख्यान, मित्र सिंह तोमर, बीडीसी अध्यक्ष तेजेंद्र कमल, जिला परिषद सदस्य पृथ्वीराज चौहान, बीडीसी सदस्य विजय लक्ष्मी, सदस्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रेणुका जी यशपाल चौहान, अधिशासी अभियंता नोहरा जल शक्ति विभाग अजय सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।