उपाध्यक्ष विधानसभा ने किया लगभग 40 लाख से निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला के 5 कमरों का उदघाटन

उन्होंने कहा कि धारटीधार क्षेत्र की जनता के लिए वह लगातार कार्य कर रहे हैं तथा आने वाले समय में भी धारटीधार की जनता के विकास कार्यों को गति प्रदान की जाएगी। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना तथा लोक निर्माण विभाग को बायला से धौलाकुअां सड़क के चौड़ाकारण के कार्य को गति प्रदान करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को आने-जाने में परेशानी ना हो।
इसी प्रकार उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि क्षेत्र में लगने वाले अघोषित कटों के कारणों शीघ्र पता लगाकर उसका समाधान किया जाए। उन्होंने स्कूल में लगाए जाने वाले डंगे के लिए भी शीघ्र ही धन उपलब्ध करने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम में कार्यवाहक प्रधानाचार्य अजय प्रकाश तथा एसएमसी प्रधान लक्ष्मी दत्त ने मुख्य अतिथि को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। तथा स्कूल की ओर से रखी गई मांगों तथा समस्याओं बारे उन्हें अवगत करवाया।
जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश ने मुख्य अतिथि के समक्ष अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा तथा उनके शीघ्र समाधान के लिए मुख्य अतिथि से आग्रह किया। इस अवसर पर अध्यक्ष कांग्रेस मंडल संगड़ाह तपेंद्र चौहान, जोन अध्यक्ष धारटीधार मोहनलाल शर्मा, जिला सचिव कांग्रेस मंडल उमेश शर्मा, अध्यक्ष महिला कांग्रेस धारटीधार रीता रमौल, प्रधान भरोग बनेडी अंजना शर्मा, एसएचओ ददाहू प्रियंका चौहान, तहसीलदार ददाहू जयसिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।