उपभोक्ताओं की केवाईसी के लिए विद्युत उपमंडल सिद्धपुर में लगेंगे विशेष बूथ

उपभोक्ताओं की केवाईसी के लिए विद्युत उपमंडल सिद्धपुर में लगेंगे विशेष बूथ

अक्स न्यूज लाइन  धर्मशाला, 18 अक्तूबर :
 

विद्युत उपमंडल सिद्धपुर के अंतर्गत आने वाली पंचायतों के उपभोक्ताओं की केवाईसी के लिए विशेष बूथ लगाए जाएंगे। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल सिद्धपुर करम चंद भारती ने बताया कि दिनांक 21 अक्तूबर, 2024 को ग्राम पंचायत टंग नरवाणा और रसेहर, 22 अक्तूबर को अंडरार और कंड करियाडा, 23 अक्तूबर को कस्बा नावाणा और अप्पर तंगरोटी, 24 अक्तूबर को लोअर तंगरोटी और रक्कड़, 25 अक्तूबर को बाघनी और सुक्कड़, 26 अक्तूबर को बरवाला और झिओल, 27 अक्तूबर को सोकनी दा कोट और जुहल तथा 29 अक्तूबर को ग्राम पंचायत पटोला के पंचाायत भवन में उपभोक्ता केवाईसी के लिए बूथ लगाए जाएंगे।

उन्होंने उपमंडल के अंतर्गत आने वाले सभी बिजली उपभोक्ताओं से अनुरोध किया कि वे उक्त तिथियों के अनुसार अपने पंचायत भवन में आकर अपनी केवाईसी करवाना सुनिश्ति करें। उन्होंने बताया कि केवाईसी हेतु उपभोक्ता अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड व बिजली का बिल लेकर सुबह दस से शाम पांच बजे तक आ सकते हैं। जो उपभोक्ता पंचायत में किसी कारण केवाईसी नहीं करवा सकते, वे 31 अक्तूबर से पूर्व विभाग के कार्यालय में आकर अपनी केवाईसी करवा सकते हैं।