हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की 20 सदस्यीय टीम इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए रवाना

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की 20 सदस्यीय टीम इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए रवाना
अक्स न्यूज लाइन मंडी 14 दिसंबर : 
मंडी के पड्डल मैदान वह राइजिंग स्टार फुटबॉल अकादमी में आयोजित 5 दिवसीय फुटबॉल कैम्प के पश्चात आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की 20 सदस्यीय टीम इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए रवाना होगी!टीम अपना पहला नाकआउट मैच 15 तारीख को एस एस जीना यूनिवर्सिटी अल्मोड़ा के साथ खेलेगी!यह प्रतियोगिता 14 से 21 दिसम्बर तक जे. एन. ए यूनिवर्सिटी फगवाड़ा में चलेगी!टीम में प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों से चयनित किये गए खिलाड़ीओ  में टीम कप्तान धीरज दत्ता के साथ हर्षल,चंद्रशेखर, शमीर खान,हर्ष कुमार, अजय, अवनीत, श्याम महाजन, साहिल शर्मा, एकलव्य सिंधी, रोहित, अक्षित, रजत,साहिल शेखर, आयुष, मानस, करण, शशांक ठाकुर, अभय, आदित्य सिंधी रहेंगे!टीम कोच के रूप में डॉ.गौरव भारद्वाज रहेंगे!टीम कोच ने कहा कि उन्होंने एक सन्तुलित टीम का चयन किया है और उन्हें पूरी आशा है कि यहप्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करेगी! टीम को डायरेक्टर स्पोर्ट्स प्रो.संजय शर्मा महाविद्यालय के प्राचार्य श्रीमती सुरीना शर्मा, डॉ सुनील सेन वह अन्य प्राध्यापकों वह खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है!