आयुष्मान भव योजना के तहत आभा आईडी बनाना जरूरी,

आयुष्मान भव योजना के तहत आभा आईडी बनाना जरूरी,

 अक्स न्यूज   लाइन ..नाहन, 9  नवम्बर

सिरमौर जिला में आयुष्मान भव योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा आभा आईजी बनाने का कार्य किया जा रहा है भविष्य में स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाओं का लाभ इसी विशेष आईडी के तहत मिल पाएगा साथ ही लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं लेने में भी आसानी होगी।
योजना के तहत नाहन में आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉक्टर अजय

पाठक ने बताया कि सिरमौर जिला में अभी तक 35% तक कार्य पूरा हो चुका है स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर सभी लोगों की आभा आई थी बना रहे है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि आधार कार्ड के साथ लोगों के मोबाइल नंबर लिंक ना होने के चलते आभा आईडी बनाने में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग लोगों से लगातार यह अपील कर रहा है कि अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक करवाए ताकि भविष्य में सभी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ इस आईडी के जरिए आम लोगों को मिल सके।

 चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आभा आईडी के जरिए लोगो को सभी टेस्ट की रिपोर्ट भी आसानी से मिल पाएंगी साथ ही अस्पतालों में पर्ची बनाने के लिए लाईनों में खड़े होने की भी जरूरत नही पड़ेंगी वहीँ आने वाले समय में आभा आईडी को भी अनिवार्य समझा जाएंगा