आप सिरमौर जिला कमेटी की बैठक सम्पन्न

आप सिरमौर जिला कमेटी की बैठक सम्पन्न
अक्स न्यूज लाइन नाहन 29 सितंबर : 
 
आम आदमी पार्टी (आप) हिमाचल प्रदेश में अपने संगठन विस्तार की नई कवायद को मजबूती देते हुए आज सिरमौर जिला की महत्वपूर्ण बैठक नाहन में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला सिरमौर के ऑब्जर्वर और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने की। इस अवसर पर पार्टी के अन्य वरिष्ठ को-ऑर्डिनेटर पंकज सोहल, तिलक राज रौच, साधना बर्मन और दलीप आज़ाद विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य सिरमौर जिला कमेटी का विधिवत गठन करना था। जिला में जो लोग काम कर सकते हैं उनकी ऑब्जर्वेशन की गई और एक लिस्ट तैयार की गई जिसे 4 अक्टूबर 2025 को प्रदेश के साथ मंडी की बैठक में प्रभारी के साथ साझा किया जाएगा। यह कमेटी आने वाले दिनों में सिरमौर में पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से जमीनी स्तर तक पहुँचाने का काम करेगी।
 
सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा, "आज की बैठक में सिरमौर जिला की बैठक सफलतापूर्वक हुई। यह कमेटी भ्रष्टाचार मुक्त शासन और हिमाचल प्रदेश के विकास के हमारे संकल्प को आगे बढ़ाएगी। हमारा अगला लक्ष्य विधानसभा और बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करना है।" पार्टी ने स्पष्ट किया है कि संगठन निर्माण की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगी। जिला कमेटी के गठन के बाद, अब विधानसभा स्तर और उसके बाद बूथ स्तर पर संगठन को मजबूती देने के लिए तत्काल काम शुरू किया जाएगा। आप के वरिष्ठ नेताओं ने जिला और बूथ स्तर के सभी कार्यकर्ताओं को उनकी समय पर उपस्थिति और सक्रिय भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया।