आईजीएमसी में मतदाता जागरूकता अभियान
शिमला शहर की स्वीप टीम ने आज इंदिरा गांधी अस्पताल प्रशासन के सहयोग से इंदिरा गांधी चिकित्सालय, शिमला में "सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा व सहभागिता" अभियान चलाया, जिसमें 63-शिमला शहरी विधानसभा की स्वीप टीम के नोडल अधिकारी डॉ० सुरेश कुमार ने चुनाव आयोग द्वारा चलाए जाने वाले इस विशेष कार्यक्रम के विषय में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने उपस्थित स्टाफ को फॉर्म नंबर 6, 6(क),7 व 8 की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ राहुल राव ने आईजीएमसी प्रशासन की ओर से अपने कर्मचारियों की ड्यूटी से संबंधित रोस्टर की विस्तृत जानकारी दी तथा यह भी सूचित किया कि आपातकालीन सेवाएं भी किसी तरह प्रभावित न हो और मतदान भी अधिकाधिक कर्मचारी कर सकें।





