अक्स न्यूज लाइन शिमला 30 नवम्बर :
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुन्गा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया। इस मौके पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि ने मार्च पास्ट का निरीक्षण किया। मुख्यातिथि को शॉल, टॉपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि ने कहा कि बच्चे खूब पढ़ाई करें और अपने प्रदेश का नाम रोशन करें। बच्चे नशे से दूर रहे और खेलों में हिस्सा लें। उन्होंने कहा आज के समाज के सामने नशा एक चुनौती बन चुका है। इसे जड़ से मिटाने के लिए समाज के हर वर्ग की सहभागिता जरूरी है। समाज को मिलकर नशे के खिलाफ लड़ना होगा।
उन्होंने कहा कि जुन्गा क्षेत्र में विकास की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के समय से ही आरम्भ हुई है। वर्तमान के मुख्यमंत्री ने विकास के रथ को और आगे बढ़ाया है । उन्होंने कहा हाल ही में कोटी में कॉलेज का लोकार्पण कर दिया गया है। ऐसे में अब युवा पीढ़ी को अपने घर द्वार के नजदीक बने कॉलेज में ही शिक्षा मिल पाएगी। इसके साथ जुन्गा आई टी आई का लोकार्पण करने के लिए प्रदेश मुख्यमंत्री जल्द यहां आने वाले है ।
उन्होंने कहा हमारी सरकार बिना भेदभाव के विकास कार्य करती है। क्षेत्र की बहुत सी सड़कों की एफ आर ए में क्लीयरेंस मिल चुकी है। इस से लोगों के आवागमन में लाभ मिलेगा। पंचायतें सड़कों के लिए एनओसी प्राथमिकता के आधार पर करें।
उन्होंने स्कूल में ओपन जिम खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसके बारे में संबंधित विभाग शीघ्र एस्टीमेट तैयार करें । इसके बाद बजट का प्रावधान करवाया जाएगा। स्कूल में स्पोर्ट्स हॉस्टल निर्माण का मामला प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे। साइंस भवन की सीलिंग और तीन कमरों की मरम्मत के लिए एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही साइंस भवन का निर्माण करने वाले ठेकेदार को कार्य में लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आज प्राथमिक स्कूल के भवन का एस्टीमेट तैयार करें ताकि बजट मुहैया करवाया जा सके।
उन्होंने जुन्गा पंचायत के पुस्तकालय के लिए एक लाख और तीन लाख रुपए भवन मरम्मत के लिए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा स्कूल गेट के सामने बस स्टॉप को स्थानांतरित किया जाएगा। उन्होंने कहा स्कूल में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएंगे ताकि सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ हो सके। इसके साथ ही स्कूल गेट के सामने स्पीड ब्रेकर बनाया जाएगा। उन्होंने 75 हजार रूपये ऐच्छिक निधि से स्कूल प्रबंधन को देने की घोषणा की।
स्कूल प्रधानाचार्य सुमन चंदेल ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी।
कार्यक्रम में ये रहे मौज
बीडीओ अंकित कोटिया, स्कूल प्रबंधन समिति पवन कुमार शर्मा, जिला परिषद सदस्य संतोष शर्मा, बीडीसी सदस्य बलविंद्र, स्थानीय पंचायत प्रधान बंसी लाल कश्यप सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।
बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किए प्रस्तुत
सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरस्वती वंदना, वन्दे मातरम्, 7वीं कक्षा की छात्राओं ने डांडिया नृत्य, 9वीं कक्षा की छात्राओं ने हरियाणी, प्राथमिक स्कूल के बच्चों का नृत्य, पंजाबी नृत्य, आई लव माई इंडिया पर छठी कक्षा की छात्राओं का नृत्य, कृष्ण भक्ति पर गाना, छात्राओं की ओर से नाटी और अन्य कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
इन्हें किया गया सम्मानित
मैथेमेटिक्स ओलंपियाड प्रतियोगिता की जूनियर डिविजन में अवंतिका और यशस्वी, साइंस ओलंपियाड प्रतियोगिता में प्रीति कश्यप और मन्नत कश्यप, मैथेमेटिक्स ओलंपियाड प्रतियोगिता के सीनियर डिविजन में आर्यन, खुशबू और कनिका, साइंस ओलंपियाड प्रतियोगिता के सीनियर डिवीजन में आर्यन, नवनी और खुशबू को सम्मानित किया गया। साइंस और मैथमेटिक्स जूनियर एक्टिविटी में वैष्णवी, सुनिधि, आरुषि, अनुष्का, और सीनियर श्रेणी में खुशबू, आर्यन सूद, नवनी, हैंड राइटिंग प्रतियोगिता में कनक मेहता और कनिका मेहता को सम्मानित किया गया। माही को हॉकी माजरा स्पोर्ट्स हॉस्टल में चयनित होने पर, हेड बॉय अंकुश, हेड गर्ल गुंजन, अनुशासन कैप्टन ध्रुव ठाकुर, वाइस कैप्टन आर्यन सूद, स्पोर्ट्स कैप्टन कपिल, गर्ल्स कैप्टन भारती, वाइस कैप्टन आर्यन, सांस्कृतिक कैप्टन सिमरन, वाइस कैप्टन कशिश, अब्दुल कलाम हाउस के कैप्टन भाव्या, वाइस कैप्टन स्पर्श सूद, मदर टेरेसा हाउस के कैप्टन कशिश वाइस कैप्टन नवांश,टैगोर हाउस कैप्टन कर्ण वाइस कैप्टन खुशबू, कल्पना चावला हाउस कैप्टन गौरव, वाइस कैप्टन मुस्कान, साइंस एंड एक्सप्लोरेशन कैप्टन कनिका, रमन और अनुज अंडर 14 फुटबॉल टीम में दिव्या, वरुण कश्यप, अक्षु, महेश, जतिन, नितिन, कर्ण ठाकुर, अथर्व, लक्ष्य, ऋषभ , प्रीत, अभिषेक, अंशुल ठाकुर, विकास, आयुष, विशाल, नमन शर्मा, आदित्य को सम्मानित किया गया। हॉकी, हैंडबॉल और बास्केटबॉल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने खिलाड़ी, भूमिका,मधु, प्रियंका, मुस्कान, गुडिया, साक्षी ठाकुर, महक, कृतिका,खुशबू,आरुषि,विपिका कश्यप, खुशबू भाटिया, आरती भाटिया, राधिका,नेहा, दिशा, हर्षिता,आरती, भारती, किरण चौहान और तानी धीमान को सम्मानित किया गया । शैक्षणिक पुरस्कार वितरण में गीतांश राणा, साक्षी ठाकुर, महक, आरुषि, नंदनी ठाकुर, कनिका ठाकुर, वैष्णवी, दिवांश शर्मा, यशस्वी राणा, सिमरन, सृष्टि सूद, अवंतिका, अलीशा, प्रिया, खुशबू ठाकुर, अनुज , कनक मेहता, स्मृति मेहता, रितिका, शिखा, अंकिता, साक्षी और तनुज को सम्मानित किया गया । सर्वाधिक उपस्थिति में विकास, विदु, नव्या, अनुष्का, रुचिका, अंकिता, अब्दुल कलाम हाउस को प्रथम, कल्पना चावला हाउस को द्वितीय स्थान हासिल करने पर सम्मानित किया गया। कैलीग्राफी प्रतियोगिता में भावना गर्ग, कृतिका, यशिका, बाल दिवस के दौरान थ्री लेग रेस में वरुण, दिवांश, निखिल विकास, मुस्कान और सुहानी को भी सम्मानित किया। सैक रेस में महेश, नमन शर्मा और जतिन को रिवर्स रेस में कार्तिक, बुक ऑन हेड प्रतियोगिता में अभिषेक, अनुष्का, खुशबू, स्पून रेस में साहिल, दिव्यांशु, चेयर रेस में प्रिया और नेहा, टग वार प्रतियोगिता में भूमिका, नवनी, प्रादीप्ति, कशिश, आरती,चाहत,मुस्कान और महक को सम्मानित किया गया। एनएनएस स्वयं सेवकों में आंशिक, साधिका, नंदनी, शिखा, जागृति देवांश, स्नेहा, भाव्या, गुंजन, अनुज और बेस्ट वॉलंटियर रितिका शर्मा, निहारिका शर्मा को सम्मानित किया। बेस्ट वॉलंटियर रोड सेफ्टी क्लब यशस्वी, और बेस्ट वर्कर आरुषि व खुशबू को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।