अक्स न्यूज लाइन मंडी, 18 जून :
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, मंडी अपूर्व देवगन ने आज यहां बताया कि मंडी जिला में पड़ने वाली ग्राम पंचायतों के विभाजन एवं पुनर्गठन के उपरांत जिला परिषद मंडी के निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन की अंतिम अधिसूचना प्रारूप अधिसूचना के संबंध में प्राप्त आक्षेपों और सुझावों का निपटारा करने के उपरांत अधिसूचित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस अंतिम अधिसूचना का अवलोकन मंडी जिला प्रशासन की वेबसाइट
hpmandi.nic.in पर किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को इस अंतिम अधिसूचित अधिसूचना के संबंध में कोई आक्षेप हो तो वह अंतिम अधिसूचना जारी होने से दस दिनों के भीतर मंडलायुक्त, मंडी के पास अपील दायर कर सकते हैं।