10 दिवसीय जोड़ मेले का शुभारंभ, विधायक अजय सोलंकी ने किया मेले का शुभारंभ

10 दिवसीय जोड़ मेले का शुभारंभ, विधायक अजय सोलंकी ने किया मेले का शुभारंभ

अक्स  न्यूज लाइन नाहन 26 अप्रैल : 


श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 340 वें नाहन आगमन दिवस की खुशी में ऐतिहासिक चौगान मैदान नाहन में 10 दिवसीय जोड़ मेले का विधायक अजय सोलंकी ने विधिवत्त शुभारंभ किया। मेले का आयोजन गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नाहन समेत कई अन्य सिख जत्थों की ओर से किया जा रहा है।

मीडिया से बात करते हुए स्थानीय विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि आज इस जोड़ मेले का शुभारंभ किया गया है और इस ऐतिहासिक दिवस को लेकर उन्होंने गुरुद्वारा प्रबंधन समिति और सिख जत्थों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल 1685 ई को टोका साहिब से गुरु गोविंद सिंह जी महाराज ने नाहन आगमन किया था इसी उपलक्ष्य में  यह 10 दिवसीय मेले का हर वर्ष आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में इस वर्ष भी 26 अप्रैल से 5 में तक चलने वाले इस मेले का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने सिख गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी महाराज से प्रार्थना करते हुए कहा कि नाहन में इसी प्रकार लोगों का आपसी भाईचारा बना रहे ताकि नाहन लगातार तरक्की की राह पर आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि आज जिला सिरमौर की जो सीमाएं हैं और पहचान है वह गुरु गोविंद सिंह जी की देन है। उन्होंने कहा कि इस दिन को याद करते हुए गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के बताए मार्ग पर आगे बढ़ते रहे और उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।