13 फरवरी से 22 मार्च, 2024 तक होगा अग्निवीर भर्ती योजना के तहत पंजीकरण
अक्स न्यूज लाइन रिकांगपिओ 12 फरवरी :
सेना भर्ती कार्यालय शिमला के कर्नल पुष्विंदर कौर ने आज यहां बताया कि प्रदेश के शिमला, सोलन, सिरमौर व किन्नौर जिला के युवा अग्निवीर योजना के तहत 13 फरवरी से 22 मार्च, 2024 तक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि पंजीकरण केवल भारतीय सेना की विभागीय वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in के माध्यम से ही स्वीकार्य होगा।
उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों की सुविधा के लिए वेबसाइट में वीडियो लिंक दिया गया है जिससे उम्मीदवार बदली हुई प्रक्रिया पंजीकरण कैसे करें और ऑनलाइन परीक्षा में कैसे उपस्थित हो की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाईन परीक्षा 22 अप्रैल, 2024 को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवार अपनी पंसद का केंद्र चुन सकते हैं।