अक्स न्यूज लाइन कुल्लू 24 अक्टूबर :
उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने गुरुवार को यहां राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना के अंतर्गत ई- वाहन पर अनुदान देने के लिए गठित जिला स्तरीय समिति बैठक की अध्यक्षता की । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राजीव गांधी स्टार्टअप योजना के तहत ई-टैक्सी सुविधा युवाओं को रोजगार देने तथा प्रदेश को हरित प्रदेश बनाने के उद्देश्य से इस योजना की सुविधा मेरिट के आधार पर प्रदान की जाएगी।
बैठक में जानकारी दी गई कि इस योजना के तहत जिला भर से लोगों ने आवेदन किया है उनमें से प्रथम चरण में मेरिट के आधार पर 5 लोगों का चयन इस योजना के लिए किया गया है।
आवेदकों के चयन के लिए आरटीओ कार्यालय में दस्तावेजों की जांच, ड्राइविंग टेस्ट और साक्षात्कार आयोजित किए गए हैं। इन प्रक्रियाओं के बाद, आवेदकों के दस्तावेजों को छंटनी के लिए परिवहन निदेशालय भेज दिया गया है। परिवहन निदेशालय मेरिट और डिमांड के आधार पर चयनित आवेदकों को ई-वाहनों के साथ परमिट प्रदान करेगा, जिससे वे आसानी से कार्य कर सकेंगे।
राजीव गांधी स्वरोजगार योजना के तहत ई-टैक्सी खरीदने के लिए सरकार बेरोजगारों को 50 फीसदी अनुदान प्रदान कर रही है, ताकि अधिक से अधिक पात्र लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें। ई-टैक्सी परमिट प्राप्त करने वाले आवेदकों को विभिन्न सरकारी विभागों में सेवाएं प्रदान करने के अवसर मिलेंगे। ई-टैक्सियां सरकारी विभागों, स्थानीय प्राधिकरणों, स्वायत्त निकायों, बोर्ड, निगमों, सरकारी उपक्रमों और अन्य संस्थानों में किराये पर लगाई जाएंगी। इससे ई-टैक्सी चालक प्रतिमाह अच्छी आय कमा सकेंगे।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि इस योजना के अंतर्गत अगले चरणों में आवेदन करने वाले पात्र युवाओं के चयन के लिए भी निश्चित अंतराल पर मेरिट निर्धारण की प्रक्रिया करते रहे ताकि सभी पात्र लोगों को इसका लाभ प्राप्त हो सके।
बैठक की कार्यवाही का संचालन जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी ने किया। बैठक में आरटीओ राजेश भंडारी, पीओ डीआरडीए जयवंती ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।