सोलन से 23 अक्तूबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
अक्स न्यूज लाइन सोलन 19 अक्तूबर :
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त सूचना के अनुसार 11 के.वी. सोलन नम्बर 01 तथा 02 एवं एमइएस फीडर की आवश्यक मुरम्मत के दृष्टिगत सोलन के कुछ क्षेत्रों में 23 अक्तूबर, 2024 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता सोलन राहुल वर्मा ने दी।
राहुल वर्मा ने कहा कि 23 अक्तूबर, 2024 को प्रातः 10ः00 बजे से सांय 05ः00 बजे तक आईटीआई, पराशर कॉम्प्लेक्स, चिल्ड्रन पार्क, पुराना उपायुक्त कार्यालय, मॉल रोड (पुराना उपायुक्त कार्यालय चौक से मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी आवास तक), अमर होटल, सिटी प्लाजा, हिमानी होटल, पैरागोन होटल, हिमालयन पाइप, सिंघला नर्सिंग होम, सेर क्लीन, क्लीन, सनी साइड, अमित अपार्टमेंट, डीएवी स्कूल सनी साइड एवं आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसी प्रकार हवेली, शांडिल निवास, सेंट ल्यूक्स स्कूल, एसआइएलबी, जौणाजी मार्ग, नडोह धाली, शूलिनी नगर, शक्ति नगर, क्षेत्रीय अस्पताल, शिल्ली मार्ग, मोहन कॉलोनी, शूलिनी माता मंदिर, दुर्गा क्लब, नरसिंह मंदिर, अस्पताल मार्ग, चौक बाजार, गंज बाजार, बाण मोहल्ला, मधुबन कॉलोनी, कोटलानाला, ऑफिसर कालोनी, साहनी कॉम्प्लेक्स, ठोडो मैदान, लक्कड़ बाजार, राजगढ़ मार्ग, नगर निगम सोलन, डांग कॉम्प्लेक्स, सर्कुलर रोड, रेनॉल्ट शोरूम, जवाहर पार्क, हरि मंदिर, धोबीघाट एवं आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसी दिन एमइएस क्षेत्र, अपर बाजार, मालरोड, पुराना बस अड्डा से आईटीआई गेट, दूरभाष केन्द्र, पांडे हाउस, माइक्रोवेब, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, बिन्दल कॉलोनी, लोअर बाजार, लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह, नेगी कॉलोनी, आनन्द काम्प्लेक्स कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि किन्हीं अपरिहार्य कारणों तथा खराब मौसम के कारण उपरोक्त तिथि तथा समय में परिवर्तन किया जा सकता है।
उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
.0.