नाया में पांच लाख से बनेगा सामुदायिक भवन , सुरेश कश्यप ने की घोषणा
अक्स न्यूज लाइन शिलाई 30 दिसंबर :
क्रिकेट यूथ स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब नाया द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रह कर खेलकूद प्रतियोगिताओं पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे की दलगत में धंस रही है , जिसके चलते देश का भविष्य अंधकार में हो रहा है। उन्होंने युवाओं से आवाहन किया कि वह नशे जैसी प्रवृत्ति से दूर रहे और अपना ध्यान शिक्षा और खेलकूद पर लगाए। शिलाई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नाया के गांव नाया में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ पर सुरेश कश्यप ने कहा कि उन्हें जब मालूम हुआ कि जिस गांव में वह आज खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करने जा रहे हैं वह गांव हिमाचल प्रदेश सरकार के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान का है तो उन्होंने सोचा था कि शायद इस गांव में विकास की कोई भी कमी नहीं होगी , लेकिन जब गांव में पहुंचे तो देखा कि यहां पर विकास के नाम पर कोई भी कार्य नहीं हुआ है। हालात यह है की शिलाई से नाया तक का 4 किलोमीटर का सफर भी खतरे से खाली नहीं है। सड़क की इतनी दुर्दशा है कि इस सड़क पर वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं है। इस अवसर पर शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने नाया गांव के लिए सामुदायिक भवन के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने कहा कि पिछले दो वर्षों से शिलाई निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्य पूरी तरह बंद पड़े हुए हैं। बलदेव तोमर ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता परिवर्तन के चलते शिलाई क्षेत्र में पूर्व भाजपा सरकार द्वारा खोले गए दर्जनों कार्यालयों को बंद कर दिया है। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता , वरिष्ठ भाजपा नेता बलदेव सिंह भंडारी , ग्लैक्सी आईटीआई के निदेशक राजेंद्र सिंह नेगी , सेवानिवृत शिक्षक अमर सिंह शर्मा , आत्माराम शर्मा , राजेंद्र शर्मा , क्लब के प्रधान कमलेश शर्मा , सचिव सुभाष शर्मा समेत कई लोग उपस्थित रहे।