सीवरेज योजना बजट.......... पूर्व विधायक ने दिए मात्र आश्वासन, MLA के प्रयासों से सीवरेज योजना को मिली स्वीकृति......ज्ञान चौधरी

सीवरेज योजना बजट.......... पूर्व विधायक ने दिए मात्र आश्वासन,  MLA के प्रयासों से सीवरेज योजना को मिली स्वीकृति......ज्ञान चौधरी

अक्स न्यूज   लाइन ..नाहन  02 अगस्त    - 2023
नाहन शहर के लिए सीवरेज योजना के लिए 133 करोड़ के बजट को मंजूरी मिलने के कांग्रेस और भाजपा में श्रेय लेने की होड़ लगी है मामले को लेकर नाहन कांग्रेस मंडल अध्यक्ष ज्ञान चौधरी ने कहा है कि मौजूदा सरकार के प्रयासों के चलते सीवरेज योजना के बजट को स्वीकृति मिली है मंडल अध्यक्ष नाहन में आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे
कांग्रेस मंडल अध्यक्ष ने कहा कि नाहन शहर की सीवरेज योजना को लेकर मांग बरसों से चली आ रही थी जिसको लेकर पूर्व के बीजेपी विधायक ने कई घोषणाएं और आश्वासन दिए थे परंतु वर्तमान कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी ने शहर की समस्या को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सामने उसे गंभीरता से लेते हुए स्वीकृति दिलवाई । उन्होंने कहा कि शहर में बढ़ती पार्किंग की समस्या को देखते हुए जल्द ही ढाबों मोहल्ला में करोड़ों की लागत से पार्किंग का निर्माण किया जाएगा ताकि लोगों को पार्किंग की समस्या से निजात मिल सके। योजना को लेकर डीपीआर बनाकर सरकार को भेज दी गई है जिस पर जल्द ही कार्य शुरू होगा।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष भारी बारिश की प्रदेश के साथ-साथ नाहन विधानसभा क्षेत्र में भी बहुत नुकसान हुआ है विधानसभा क्षेत्र की 80% सड़कें बाधित हो गई थी विधायक के प्रयासों से इनमें से अधिकतर सड़कों को बहाल कर दिया गया है वही क्षतिग्रस्त बिजली की लाइनों को भी काफी हद तक दुरुस्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि नाहन शहर को पेयजल आपूर्ति करने वाली मुख्य गिरी उठाउ पेयजल योजना को भी एक दो दिन के भीतर दुरुस्त कर दिया जाएगा और पहले की भांति शहर को पानी की आपूर्ति की जाएगी।