सांसद खेल महोत्सव-2025 का शुभारंभ, बढ़-चढ़ कर भाग लें युवा साथी: अनुराग सिंह ठाकुर

अक्स न्यूज लाइन 29 अगस्त 2025, हिमाचल प्रदेश:
पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा निखारने व उन्हें प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करने के लिए सांसद खेल महोत्सव-2025 के शुरुआत की घोषणा कर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसके विस्तृत रूप-रेखा की जानकारी साझा की है।
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ खेल सिर्फ़ मनोरंजन का नहीं बल्कि ख़ुद को फिट रखने का सबसे सरल माध्यम है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने युवाओं और नागरिकों को फिटनेस की ओर प्रेरित करने के लिए ‘एक घंटा खेल के मैदान में’ का आह्वाहन किया है। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की 120वीं जयंती के उपलक्ष्य में होने वाले इस सांसद खेल महोत्सव से युवाओं में खेल भावना का विकास होगा व साथ ही फिट इंडिया मुहिम को भी बढ़ावा मिलेगा”
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ आज देश भर में सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत की जा रही है मगर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए ये आयोजन नया नहीं है। पूर्व में सांसद खेल महाकुंभ नाम से इस आयोजन के 3 संस्करण में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के हज़ारों खिलाड़ी पहले ही भाग ले चुके हैं। हमारे क्रिकेट, बॉलीबाल, बास्केटबॉल, कबड्डी, खो-खो, मैराथन व 100, 200, 400 मीटर दौड़ के खिलाड़ी आज से 20 सितंबर तक अपने अपने गाँवों में इसमें भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। हिमाचल में बारिश की भयावहता को देखते हुए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को सिर्फ़ ऑनलाइन ही रखा गया है ताकि किसी इसके लिए यात्रा ना करनी पड़े। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद दिवाली के बाद पूरे धूम-धाम से इसका शुरभारंभ किया जाएगा। यह आयोजन ज़मीनी स्तर पर मौजूद खेल प्रतिभाओं को ढूढ़ने, उन्हें अवसर देने व निखारने का मंच है जहां से वो राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने गाँव अपने प्रदेश का मान बढ़ा सकें”
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ ऐसे खेल आयोजनों से खेल व खिलाड़ी आगे बढ़ते हैं साथ ही में स्पोर्टिंग कल्चर व यूथ लीडरशिप को भी बढ़ावा मिलता है। खेलों में भाग लेने से खिलाड़ियों का शारीरिक व मानसिक विकास तो होता ही साथ में उनके अंदर नेतृत्व करने के गुण का विकास होता है। मेरा सदा से प्रयास रहा है कि हिमाचल के खिलाड़ियों को खेलने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा प्लेटफ़ार्म मिले व उनकी सुविधाओं में बढ़ोत्तरी हो“