राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस धूमधाम से मनाया गया

राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस धूमधाम से मनाया गया

अक्स न्यूज लाइन धर्मशाला, 01 जुलाई : 

जिला सांख्यिकी कार्यालय कांगड़ा (धर्मशाला) में 19वां राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस दिनांक 30 जून 2025 को पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। यह आयोजन हिमाचल प्रदेश सरकार के आदेशानुसार 29 जून को अवकाश होने के कारण 30 जून को आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पवन सिंह, सेवानिवृत्त उप निदेशक, अर्थ एवं संख्या विभाग, हिमाचल प्रदेश उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11:00 बजे हुआ, जिसकी अध्यक्षता जिला योजना कार्यालय से सांख्यिकी सहायक अंजू बाला ने की।

इस अवसर पर कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने भाग लिया तथा प्रो. पी.सी. महालनोबिस के योगदान को स्मरण करते हुए सांख्यिकी दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण की 75वीं वर्षगांठ विषय पर आधारित विचार गोष्ठी भी आयोजित की गई।

मुख्य अतिथि पवन सिंह ने आंकड़ों की गुणवत्ता, उनकी उपयोगिता एवं एकत्रीकरण में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की तथा सामाजिक एवं आर्थिक नीतियों में सांख्यिकी की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने समन्वय और एकजुटता के साथ कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम में उपस्थित कर्मचारियों ने भी अपने विचार साझा किए और इस दिवस को आंकड़ों की विश्वसनीयता तथा जागरूकता का प्रतीक बताया।