नाहन: 4.15 ग्राम स्मैक समेत दबोचा आरोपी, माजरा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज...
अक्स न्यूज लाइन नाहन 09 जनवरी :
माजरा बाजार में पुलिस ने गस्त के दौरान के एक व्यक्ति से गुप्त सूचना के आधार पर 4.15 ग्राम स्मैक समेत धर दबोचा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में माजरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर दिया है।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि आरोपी सुल्तान पुत्र श्री याहिया खान निवासी गांव रामपुर बंजारन, डा0 धौलाकुआं, तह0 पांवटा साहिब,को नया गांव में प्रिंटिंग प्रेस के नजदीक से दबोचा गया है।आरोपी को पुलिस ने नोटिस पर रिहा किया है। मामले में जांच जारी है।




