DIET में Performance Grading Index सन्दर्भ में कार्यशाला
अक्स न्यूज लाइन .. नाहन, 07 दिसम्बर
समग्र शिक्षा के अंतर्गत आज जिला स्तर पर Performance Grading Index और U-DISE PLUS के सन्दर्भ में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया | इस कार्यशाला में राज्य परियोजना निदेशालय समग्र शिक्षा कार्यालय शिमला से State MIS Incharg सतीश कौशल व Assistant Programmer यादवेंदर शर्मा ने बतौर Resource Presons की भूमिका निभाई | कार्यशाला का शुभ आरंभ जिला परियोजना अधिकारी हिमांशु भारद्वाज ने किया |
जिला MIS Coordinator संजीव सोलंकी ने इस कार्यशाला में आए विभिन्न शिक्षा खंडों से आए खण्ड परियोजना अधिकारी, खण्ड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक MIS Coordinators व Accountant Assistant का स्वागत किया और कार्यशाला के विषय से अवगत करवाया |
इस कार्यशाला की अध्यक्षता प्रधानाचार्य हिमांशु भारद्वाज ने की | इस कार्यशाला में Performance Grading Index और U-DISE PLUS के सन्दर्भ में विस्तार से चर्चा की गई | सभी प्रतिभागियों ने बड़ी एकाग्रता के साथ इन सब बिन्दुओं को ध्यान से सुना| सतीश कौशल जी ने Performance Grading Index और U-DISE PLUS में भरे गए डाटा के बारे में विस्तार से चर्चा की,
उन्होंने बताया Performance Grading Index पोर्टल पर कुछ डाटा (जैसे NAS,U-DISE,Vidhyanjli, PM Poshan आदि) खुद से POPUP होता है और कुछ डाटा Manualy भरना पड़ता है और दूसरी तरफ यादवेंदर शर्मा ने U-DISE PLUS Format, School Profile & Facility, Teacher Module व Student Module के बिंदुओं पर चर्चा की गई और किस तरह से अध्यापक और बच्चों का डाटा ठीक करना है उसके बारे में भी बताया गया|
Arya वर्तमान में 2023-24 का सभी स्कूलों का U-DISE PLUS डाटा भरा जा रहा है उस पर एक प्रेक्टिकल session भी लिया गया है |
जिला MIS Coordinator ने बताया की शिक्षा की गुणवता जांचने के लिए U-DISE Protal का प्रयोग किया जा रहा है | UDISE Portal पर हर विद्यार्थी व हर अध्यापक को एक Unique ID Assign की गई है| अब UDISE Portal पर प्रत्येक विद्यार्थी व अध्यापक को Import भी किया जा सकता है |
कार्यशाला में विभिन्न शिक्षा खंडों व DIET के पचास प्रतिभागियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई| इस कार्यशाला में Section Officer अनिल चौहान, संजीव सोलंकी, कनिष्ठ अभियंता तपेंदर सिंह, अर्चना शर्मा, डाइट व समग्र शिक्षा के स्टाफ ने भी भाग लिया |