अटल जी की देन से बदली ग्रामीण भारत की तस्वीर, सड़क से रोज़गार तक सशक्त हुआ गांव: संजीव कटवाल
अक्स न्यूज लाइन नेरवा/चौपाल 1 जनवरी :
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजीव कटवाल ने चौपाल विधानसभा क्षेत्र के नेरवा में आयोजित अटल स्मृति वर्ष कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर भाजपा उपाध्यक्ष एवं विधायक बलवीर वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संजीव कटवाल ने भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के राष्ट्र निर्माण में दिए गए योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि अटल जी की सबसे बड़ी देन प्रदेश और देश को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना है, जिसने ग्रामीण भारत की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल दी।
संजीव कटवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत देशभर में 16,000 किलोमीटर से अधिक सड़कों और 900 से अधिक पुलों का निर्माण हुआ, जिससे गांवों को शहरों से जोड़कर ग्रामीण कनेक्टिविटी को नई मजबूती मिली। उन्होंने कहा कि अटल जी का सपना था कि देश का अंतिम गांव भी विकास की मुख्यधारा से जुड़े और आज वह सपना साकार होता दिखाई दे रहा है।
प्रदेश महामंत्री ने कहा कि दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से देश में 2 करोड़ से अधिक लखपति दीदियाँ बनाई गईं, जिससे महिलाओं की आर्थिक आत्मनिर्भरता को बल मिला। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 3.86 करोड़ घरों को मंज़ूरी दी गई और 2.92 करोड़ घरों का निर्माण पूरा किया गया, जिससे गरीबों को सम्मानजनक जीवन मिला। वहीं पीएम-जनमन आवास योजना के अंतर्गत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 4.71 लाख घरों को स्वीकृति और 2.42 लाख घरों का निर्माण किया गया।
संजीव कटवाल ने बताया कि ग्रामीण युवाओं को सशक्त बनाने के लिए डीडीयू-जीकेवाई के तहत 82,000 से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित किया गया और 37,000 युवाओं को रोजगार मिला। इसके अतिरिक्त आरएसईटीआई के माध्यम से देश के 625 संस्थानों में 59 लाख ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया, जिनमें से 43 लाख युवाओं को रोज़गार मिला, जिससे गांवों में स्वरोजगार और उद्यमिता को बढ़ावा मिला।
उन्होंने कहा कि हाल ही में लागू विकसित भारत – रोज़गार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) ‘वीबी-जी राम जी’ अधिनियम, 2025 के तहत ग्रामीण परिवारों को 125 दिनों तक रोज़गार की गारंटी सुनिश्चित की गई है, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूत करेगा। इसके साथ ही राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (NSAP) को वर्ष 2025–26 में ₹9,652 करोड़ का आवंटन मिला है, जिसमें से ₹5,564 करोड़ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जारी किए जा चुके हैं।
संजीव कटवाल ने कहा कि जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) के माध्यम से अब तक 1058 जिला स्तरीय बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं और दिशा डैशबोर्ड में 8 प्रमुख योजनाएँ शामिल की गई हैं, जिससे योजनाओं की निगरानी और पारदर्शिता सुनिश्चित हो रही है।
कार्यक्रम के अंत में उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकसित भारत की ओर तेज़ी से अग्रसर है। अटल स्मृति वर्ष के माध्यम से भाजपा गांव–गरीब, किसान, महिला और युवा के सशक्तिकरण के संकल्प को और मजबूत कर रही है।




