प्रदेश सरकार छात्रों को घर-द्वार पर बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध - संजय अवस्थी
संजय अवस्थी ने इससे पूर्व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मांजू की आधारशिला रखी। इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण के लिए प्रथम चरण में 95.09 लाख रुपए की राशि प्राप्त हुई है। इसके निर्माण से ग्राम पंचायत पलोग, खनलग तथा रोहांज जलाणा के लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने 05 लाख रुपए की लागत से निर्मित कॉमन सर्विस सेंटर पलोग के भवन का लोकार्पण भी किया।
संजय अवस्थी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जहां प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल स्थापित करने की दिशा में अग्रसर है वहीं सरकारी विद्यालयों में पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम से पठन-पाठन आरम्भ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय स्तर पर भी अधोसंरचना सृजन के साथ-साथ आवश्यकतानुसार पाठ्यक्रम आरम्भ किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजकीय महाविद्यालय अर्की में एम.ए. अंग्रेजी व इतिहास की कक्षाएं आरम्भ हो चुकी हैं तथा आगामी शैक्षणिक सत्र से एम.ए. हिन्दी व राजनीति विज्ञान की कक्षाएं भी आरम्भ की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांजू में वाणिज्य विषय के शिक्षक की नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के समक्ष मामला उठाया जाएगा। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों के परिधान के लिए 50 हजार रुपए तथा वाद्य यंत्रों के क्रय के लिए 25 हजार रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने पंचायत भवन पलोग में बैठक सभागार के निर्माण के लिए 02 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने मांजू में पंचवटी पार्क में झूले, बेंच निर्माण आदि के लिए प्रारूप के अनुरूप धनराशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
उन्होंने मांजू विद्यालय को कबड्डी मैट के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन समिति को 21 हजार रुपए, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को 2100 रुपए देने की घोषणा भी की। उन्होंने विभिन्न श्रेणी में विजेता रहे मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मांजू के प्रधानाचार्य पवन कुमार ने विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
उन्होंने कहा कि राहु से जावड़ा संपर्क मार्ग के लंबित निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करवाया जाएगा ताकि लोगों को सड़क सुविधा मिल सके। उन्होंने मांजू, ब्यूली तथा नेर महिला मण्डल को सामान क्रय के लिए 11-11 हजार रुपए देने की घोषणा भी की।
संजय अवस्थी ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और इनके शीघ्र निपटारे के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत पलोग के प्रधान नरेंद्र कुमार, बी.डी.सी. सदस्य सुनीता रघुवंशी, नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता, कांग्रेस पार्टी के सतीश कश्यप, तहसीलदार अर्की विपिन वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी कुनिहार तन्मय कंवर, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता शशिपाल धीमान, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता विवेक कटोच, एस.एम.सी. प्रधान तिलक राज, विभिन्न विभागों के अधिकारी, अन्य गणमान्य व्यक्ति, अध्यापक, छात्र व ग्रामीण इस अवसर पर उपस्थित थे।
.0.