उपायुक्त ने किया श्याम सुंदर दास के कविता संग्रह ‘मां तो मां होती है’ का विमोचन

लेखक श्याम सुंदर दास ने बताया कि पुस्तक में कुल 27 कविताओं का संकलन है, जो मातृत्व, संस्कार, गुरु-शिष्य संबंधों और जीवन मूल्यों पर केंद्रित हैं। उन्होंने कहा कि संग्रह का उद्देश्य पाठकों को मूल्याधारित जीवन की ओर प्रेरित करना है।
गौरतलब है कि श्याम सुंदर दास पी.एम. श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, पेखूबेला में हिन्दी शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। वे शिक्षण के साथ-साथ साहित्य और कविता के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। उन्हें शिक्षक रत्न सम्मान, गुरु श्रेष्ठ पुरस्कार, तथा पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा प्रशंसा प्रमाणपत्र सहित अनेक राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।