शिलाई के दुगाना गांव के मनीष को पीएनबी में मिली जॉब...

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 02अप्रैल :
शिलाई ब्लॉक के गांव दुगाना गांव के युवा मनीष चौहान अपनी लगन और कड़ी महेनत के बलबूते पर पंजाब नेशनल बैंक में बतौर क्लर्क पद पर चयनित हुआ है।
खास बात यह है कि मनीष ने यह मुकाम बिना किसी कोचिंग के, घर पर ही स्वाध्याय के बल पर प्राप्त किया है, जो आज के युवाओं के लिए एक मिसाल है।
मनीष ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा से पूरी की। इसके बाद उन्होंने +2 कॉमर्स कफोटा से उत्तीर्ण करने के पश्चात पीजी कॉलेज नाहन से बी.कॉम की डिग्री हासिल की। अपनी शैक्षणिक यात्रा को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी, शिमला से रूरल एंड डेवलपमेंट में एमबीए पूरा किया। इसके बाद उन्होंने घर पर रहकर बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी की और अंततः PNB में क्लर्क के पद पर चयनित हुए।
मनीष की इस उपलब्धि ने साबित कर दिया है कि संसाधनों की कमी और कोचिंग की अनुपस्थिति भी मेहनत और दृढ़ संकल्प के आगे बाधा नहीं बन सकती। उनके गाँव और क्षेत्र के लोग उनकी इस कामयाबी पर गर्व महसूस कर रहे हैं और इसे युवाओं के लिए एक प्रेरणा के रूप में देख रहे हैं।