शिलाई की मीरा सिंगटा ने पाया मुक़ाम: पारिवारिक मुश्किलों बावजूद UGC-NET किया क्लियर..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 22 जुलाई :
कोटी-बॉन्च पंचायत के बॉन्च गांव की बेटी मीरा सिंगटा ने UGC-NET परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र और परिवार का नाम रोशन किया है।सीमित संसाधनों और जीवन की तमाम कठिनाइयों के बीच मीरा की इस उपलब्धि पर पूरे इलाके में खुशी की लहर है।
करीब नौ वर्ष पहले मीरा ने अपने पिता मोही राम को खो दिया था। पिता के निधन के बाद परिवार पर जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ गया, लेकिन मीरा ने हिम्मत नहीं हारी। अभावों में भी पढ़ाई जारी रखी और निरंतर मेहनत से खुद को इस मुकाम तक पहुंचाया।
मीरा के बड़े भाई दिनेश सिंगटा खेती-बाड़ी करते हैं, जबकि चतर सिंगटा वाहन चालक हैं और छोटे भाई दीपक सिंगटा बद्दी की एक फैक्ट्री में कार्यरत हैं। तीनों भाइयों ने बहन की पढ़ाई में पूरा सहयोग दिया। माँ श्रीमती कनको देवी, जो गृहिणी हैं, बेटी की इस सफलता से अत्यंत गौरवान्वित हैं।
मीरा की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटी-बॉन्च से हुई। इसके बाद उसने राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। बी.एड. की डिग्री नालागढ़ से प्राप्त की। मीरा ने UGC-NET परीक्षा के लिए स्व-अध्ययन (सेल्फ स्टडी) किया और परीक्षा 26 जून को दी थी।