शिक्षा मंत्री ने किया ग्राम पंचायत बरथाटा और ग्राम पंचायत झालटा के धानसर गाँव का दौरा
अक्स न्यूज लाइन शिमला 09 मार्च :
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जुब्बल क्षेत्र के प्रवास पर रहे जहाँ उन्होंने ग्राम पंचायत बरथाटा में 1 करोड़ 67 लाख रुपए की लागत से निर्मित उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना का लोकार्पण किया। इस परियोजना से ग्राम पंचायत बरथाटा और बढाल के नागरिक लाभान्वित होंगे।
इसके बाद शिक्षा मंत्री जुब्बल की उत्तराखंड के साथ लगती अंतिम एवं दूर दराज पंचायत झालटा के धानसर गाँव पहुँचे जहाँ उन्होंने लगभग 30 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन की आधारशिला रखी।
ग्राम पंचायत झालटा के धानसर गाँव में आयोजित एक समारोह में शिक्षा मंत्री ने बताया की सामुदायिक भवन के निर्माण हेतू 10 लाख रुपए की पहली किश्त की घोषणा कर दी गयी है और बहुत जल्दी इस कार्य को पूर्ण कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया की इस पूरे क्षेत्र में बहुत से विकास कार्य प्रगति पर हैँ जिसमे झालटा से बौली धार तथा खरशाल संपर्क मार्ग की मेटलिंग एवं टारिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके अतिरिक्त, क्वालटा खड्ड पर 1 करोड़ 59 लाख रुपए की लागत से एक पुल निर्माणाधीन है। साथ ही सावड़ा से झड़ाशली और झगटान से गोलचु सड़के भी निर्माणाधीन है जिसका निर्माण कार्य शीघ्र ही पूरा कर लिया जायेगा।