सांसद सुरेश कश्यप ने प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने का किया दावा, बोले सरकार से प्रदेश की जनता का हो चुका मोह भंग

सांसद सुरेश कश्यप ने प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने का किया दावा, बोले सरकार से प्रदेश की जनता का हो चुका मोह भंग

अक्स न्यूज लाइन नाहन 23 मार्च : 

 शिमला संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद सुरेश कश्यप ने दावा किया है कि हिमाचल प्रदेश में जल्द भाजपा के ही सरकार बनेगी । सुरेश कश्यप अपने जनसंपर्क अभियान के तहत देर सांय रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के कोटीधीमान में जनसंबोधन कर रहे थे ।

सुरेश कश्यप ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में जहां भाजपा को जहां सभी 4 सीटों पर जीत  मिलने वाली है वहीं मौजूदा हालात देखकर लगता है कि प्रदेश में जल्द भाजपा ही सत्ता पर काबिज होगी ।उन्होंने कहा कि राज्य की जनता का सरकार से मोह भंग हो चुका है और अब कांग्रेस के ही विधायक पार्टी छोड़कर जा रहे हैं।

  सुरेश कश्यप ने आरोप लगाया कि रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में पूर्व सरकार के समय में खोले गए कई महत्वपूर्ण संस्थान कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिए जिसका लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है सुरेश कश्यप ने कहा कि इस सरकार ने करीब 1500 संस्थान हिमाचल प्रदेश के भीतर बंद कर दिए जो पूर्व सरकार बने जनसुविधा के लिए खोले थे।