शहीद कल्याण सिंह की स्मृति में भव्य जिला स्तरीय मेले का आयोजन 24 मई से 26 मई 2025 तक

शहीद कल्याण सिंह की स्मृति में भव्य जिला स्तरीय मेले का आयोजन 24 मई से 26 मई 2025 तक

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 18 मई :  
सिरमौर ज़िले के ग्राम हलांह में इस वर्ष भी शहीद कल्याण सिंह की स्मृति में भव्य जिला स्तरीय मेले का आयोजन 24 मई से 26 मई 2025 तक किया जा रहा है। यह आयोजन उन शहीद की पुण्य स्मृति को समर्पित है, जिन्होंने वर्ष 1999 के कारगिल युद्ध में भारत माता की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया था।

24 मई 2025 को मेले का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। इस दिन शहीद कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस पावन अवसर पर सिरमौर ज़िले की जिलाधीश सुधी प्रियंका वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी और शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगी।

25 मई को मेले के दूसरे दिन, ग्रामीण स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में युवा कांग्रेस नेता विक्रम सिंगटा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस दिन देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रूमित सिंह ठाकुर भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

शाम के समय एक भव्य सांस्कृतिक संध्या (स्टार नाइट) का आयोजन किया जाएगा। इसके मुख्य अतिथि बाबू राम शर्मा, जनरल मैनेजर, रहेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध कलाकार सुरेश शर्मा शंकर, गायक रणदीप गूंजटा, रवि गूंजटा, और जीत म्यूजिक ग्रुप अपने शानदार प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

मेले का समापन समारोह 26 मई 2025 को शाम 5 बजे आयोजित किया जाएगा। समापन समारोह में हिमाचल प्रदेश सरकार के उद्योग मंत्री  ठाकुर हर्षवर्धन चौहान मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। इसी दिन कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच और पुरस्कार वितरण समारोह भी संपन्न होगा।


इस अवसर ग्रामीण स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा जिसमे भाग लेने के लिए ₹2500 का प्रवेश शुल्क रखा गया है। विजेता टीम को ₹51,000 नगद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। उपविजेता टीम को ₹25,000 नगद पुरस्कार और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।

प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी 23 मई से 24 मई 2025 की शाम 5 बजे तक प्रवेश शुल्क जमा कर सकते हैं।

शहीद कल्याण सिंह समिति के महासचिव राम भगत सरस्वती, अध्यक्ष अनिल ठाकुर, उपाध्यक्ष धर्मपाल शर्मा, कोषाध्यक्ष और पूर्व प्रधान यशपाल ठाकुर ने समस्त क्षेत्रवासियों, युवा वर्ग और खेल प्रेमियों से आग्रह किया है कि वे इस मेले में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर देशभक्ति और संस्कृति के इस अद्वितीय संगम की शोभा बढ़ाएं।