व्यय रजिस्टर में सभी खर्चों की सही एंट्री सुनिश्चित करें प्रत्याशी
उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति के बाद एक महीने के भीतर प्रत्याशियों को अपने खर्च का पूरा विवरण जमा करवाना होता है। इसके लिए प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टर और अधिकारियों की व्यय निगरानी टीमों द्वारा तैयार किए गए शैडो रजिस्टर का सही मिलान बहुत जरूरी होता है। इसलिए, सभी प्रत्याशी निर्धारित समय सीमा के भीतर इन रजिस्टरों का मिलान करवाकर अपने खर्चों के विवरण को अंतिम रूप दे दें। आनंद कुमार ने कहा कि अगर प्रत्याशियों या उनके एजेंटों को कोई शंका हो तो वे सहायक व्यय पर्यवेक्षक, अकाउंटिंग टीम या सीधे व्यय पर्यवेक्षक से भी संपर्क कर सकते हैं।