नाहन, 9 फरवरी (अक्स न्यूज लाइन):-
:जिला महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत राजकीय उच्च पाठशाला कैंट मनाहन,9 फरवरी(साथी):जिला ं एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा स्कूली छात्राओं को योजना से जुड़ी जानकारियां दी गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील शर्मा ने कहा कि इस योजना के तहत स्कूलों में जाकर छात्राओं को विभाग द्वारा जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत मुख्य रूप से स्कूल की छात्राओं को महावारी के दौरान आने वाली कठिनाइयों और उनके निवारण के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि छात्राओं को बताया गया कि माहवारी के दौरान किस तरीके से एक खान.पान का ध्यान रखना चाहिए ताकि उनकी सेहत पर कोई बुरा असर ना पड़े।
विभाग द्वारा इस योजना के तहत एनीमिया के बारे में भी छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है एनीमिया क्या है और इसके क्या दुष्प्रभाव है कैसी एनीमिया की कमी को पूरा किया जा सकता है। यह तमाम जानकारियां इस तरह की जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों तक पहुंचाई जा रही है।
कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों की नारा लेखन प्रतियोगिता भी करवाई गई और विजेता छात्रों को विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया।