डीसी, एसपी ने प्रभावितों के साथ जमीन पर बैठकर की समीक्षा, करीब ढाई घंटे तक लोगों के साथ की विस्तृत बैठक
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बताया कि त्रासदी के प्रभावितों के साथ बैठकर राहत कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई है। इस दौरान फील्ड के अधिकारी, कर्मचारी भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री के आदेशानुसार लोगों को मिलने वाली सहायता के बारे में लाभार्थियों की सूची बनाई गई। वहीं प्रभावितों को क्या-क्या नुक्सान झेलना पड़ा है। इस बारे में रिपोर्ट तैयार कर ली गई है।
पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने कहा कि सर्च ऑपरेशन के दौरान कानून व्यवस्था को भी पूरी बनाया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन का कार्य कर रही टीम केे कार्य में किसी प्रकार की कोई बाधा न आए इस दृष्टि से कार्य किया जा रहा है। स्थानीय लोगों से फीडबैक लेकर कार्य किया जा रहा है।
इस दौरान एसडीएम निशांत तोमर सहित संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष, फील्ड स्टाफ, स्थानीय पंचायत के जन प्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
त्रासदी की चपेट में आए हुए घरों में मौजूद सामान को रेस्क्यू करना शुरू कर दिया है। सर्च ऑपरेशन का कार्य कर रही टीम ने प्रभावित लोगों के घरों से सामान निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। लोग अपने रिश्तेदारों के पास ठहरे हुए है। ऐसे में जो जो समान बचा हुआ है। उसे रेस्क्यू कर रहे है।