चित्रों एवं कविताओं के माध्यम से विद्यार्थियों ने बताए विकसित भारत के भाव

चित्रों एवं कविताओं के माध्यम से विद्यार्थियों ने बताए विकसित भारत के भाव

अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर 10 अप्रैल : 

केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय की निर्देशानुसार प्रेरणा : एक अनुभवात्मक ज्ञान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय स्तर पर तीन प्रतियोगिताएं चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता तथा काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं के लिए विद्यार्थियों को विकसित भारत और भावी भारत के प्रति मेरा दृष्टिकोण शीर्षक दिए गए। सभी विद्यार्थियों ने उत्साह और जोश के साथ भाग लिया।  काव्य पाठ प्रतियोगिता में छात्र वर्ग से दसवीं कक्षा का प्रत्यूष एवं छात्रा वर्ग से बारहवीं कक्षा की आस्था प्रथम स्थान पर रही। 

निबन्ध प्रतियोगिता में छात्र वर्ग से दसवीं कक्षा का अरिहंत एवं छात्रा वर्ग से बारहवीं कक्षा की सानिया शर्मा प्रथम स्थान पर रही।  चित्रकला प्रतियोगिता में छात्र वर्ग से नवीं कक्षा का अर्पित शर्मा एवं छात्रा वर्ग से नवीं कक्षा की सृष्टि राजपूत प्रथम स्थान पर रही।

 प्राचार्य सुनील चौहान ने विजेताओं को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा लाती है जो विद्यार्थी को अधिकाधिक ज्ञानार्जन के लिए प्रेरित करती है।