वन क्षेत्र में लगी आग,रोटरी क्लब कैंप में चंडीगढ़ से आए 85 स्कूली फंसे, जिला प्रशासन ने सुरक्षित किए

वन क्षेत्र में लगी आग,रोटरी क्लब कैंप में चंडीगढ़ से आए 85 स्कूली फंसे, जिला प्रशासन ने सुरक्षित किए

अक़्स न्यूज लाइन, नाहन -- 03 मई 

नाहन वन क्षेत्र में लगी भीषण आग के चलते रोटरी क्लब कैंप में चंडीगढ से भाग लेने बागथन गांव के प्लानम स्कूल में फंसे 85 के करीब छात्रों को जिला प्रशासन द्वारा मौके पर रवाना की गई टीम ने स्कुल के आसपास  जंगल में लगी आग को काबू करके से सभी छात्रों क ो सुरक्षित कर लिया है।

देर शाम चंडीगढ़ से एक अभिभावक द्वारा सिरमौर जिला प्रशासन को छात्रों के आग लगने की जानकारी दी गई थी।  जिला प्रशासन मामले के संज्ञान में आया और मौके पर तत्काल दमकल दस्ते व संबधित विभागों के संयुक्त एक्शन से भीषन आग पर काबू पा लिया गया। डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि सुचना मिलते ही बचाव दल को मौके पर रवाना कर दिया गया था। स्कुल के पास लगी आग को काबू कर लिया गया सभी सुरक्षित है।