बनकला-रखनी लिंक रोड को बन्द : खराब मौसम में खमियाजा भुगतना पड़ रहा है स्कुली नोनिहालों को....

बनकला-रखनी लिंक रोड को बन्द : खराब मौसम में खमियाजा भुगतना पड़ रहा है स्कुली नोनिहालों को....

अक्स न्यूज लाइन नाहन 04 जुलाई  :

नेशनल हाईवे देहरादून-चंडीगढ़ पर नाहन विधानसभा क्षेत्र में बनकला- रखनी सड़क को निजी भू मालिकों द्वारा बंद कर देने बीच उपजे विवाद चलते सबसे ज्यादा खमियाजा क्षेत्र के स्कुली नोनिहालों को भी भुगतान पड़ रहा है।

बीते दिन फिर से सड़क बन्द कर देने के बाद आज शुक्रवार को भारी बारिश के चलते स्कुलों के छात्रों व अभिभावकों को वक्त परेशानी का सामना करना पड़ा जब सड़क के उस हिस्से में कीचड़ भर गया जहां मलबा डाल कर बन्द किया गया था।
 

निजी स्कूलों के कुछ नोनिहाल कीचड़ में फंसे जिनको अभिभावकों ने गोद मे उठाकर कीचड़ से बाहर निकला। अन्य बडे छात्रों को भी स्कूल आने जाने के लिए नदी नालों को क्रॉस करना पड़ा।
 मिली जानकारी के अनुसार सड़क बन्द होने से करीब आधा दर्जन गांवों के सैकड़ों लोगों को आवागमन बाधित हो कर रह गया है।

 ग्रामीणों ने बताया कि भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। सड़क बन्द कर दी गई है। ऐसे में नोनिहालो समेत अन्य सैकड़ो लोगों को अब मजबूरन नदी नालों के जरिए अपने काम धंधों के लिए आना जाना पड़ रहा है। बरसात में जान जोखिम में डाल कर नदी नाले में कोई अनहोनी हो जाए तो किस की जिम्मेदारी तय होगी।
उन्होंने जिला प्रशासन से दखल देने की गुहार लगाते हुए कहा कि लोगों की सुरक्षा से खिलवाड़ बन्द किया जाए।