नाहन : रोटरी क्लब उभरते हुए बॉडी बिल्डर ओजस कश्यप का मुबई आने जाने का खर्च उठायेगा..
अक्स न्यूज लाइन नाहन 15 नवंबर :
रोटरी क्लब नाहन एक बार फिर युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए आगे आया है।
क्लब अध्यक्ष रोटेरियन मनीष जैन ने बताया कि ओजस कश्यप, जो एक उभरते हुए बॉडी बिल्डर हैं, शेरू क्लासिक प्रो में हिस्सा लेना चाहते हैं। यह एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता है, जो 21 नवंबर से 23 नवंबर तक मुंबई में आयोजित हो रही है।
ओजस दिन में डिलीवरी बॉय का कार्य करते हैं, लेकिन अपनी मेहनत, लगन और जुनून के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अत्यंत उत्साहित हैं। उनकी यही लगन देखते हुए रोटरी क्लब नाहन ने आगे बढ़कर ओजस को मुंबई आने–जाने का खर्च प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर ओजस के कोच दिव्यान विरागी भी उपस्थित रहे और उन्होंने रोटरी क्लब नाहन का आभार प्रकट किया ।



