नाहन : मेडिकल काॅलेज में मकर संक्रांति पर रोटरी क्लब ने किया फल वितरण
अक्स न्यूज लाइन नाहन 14 जनवरी :
रोटरी क्लब नाहन द्वारा डॉ. वाई.एस. परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज, नाहन में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर उपचाराधीन रोगियों के लिए फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुल 120 फल पैकेट रोगियों को वितरित किए गए। कार्यक्रम में उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा, संयुक्त निदेशक कपिल तोमर तथा डॉ. रेणु की गरिमामयी उपस्थिति रही।
सेवा कार्यक्रम में रोटरी क्लब नाहन के सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाई, जिनमें अध्यक्ष रोटेरियन मनीष जैन, सचिव रोटेरियन भविष्य गौतम, रोटेरियन सुरेश शर्मा, रोटेरियन अशोक सिकंद, रोटेरियन रूपेश गढ़ एवं रोटेरियन रमन चुग प्रमुख रूप से शामिल रहे। इस अवसर पर उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर रोटरी क्लब नाहन द्वारा किए गए इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए इसे एक सराहनीय एवं अनुकरणीय पहल बताया।
वहीं अध्यक्ष रोटेरियन मनीष जैन ने कहा कि मकर संक्रांति जैसे पावन पर्व पर जरूरतमंद रोगियों के साथ सेवा और संवेदना साझा करना रोटरी क्लब नाहन का निरंतर प्रयास है। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब समाज के कमजोर वर्गों के लिए स्वास्थ्य एवं मानवीय सेवा से जुड़े ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी निरंतर करता रहेगा और जनकल्याण के लिए सदैव समर्पित रहेगा।




