रैडक्रॉस रैफल ड्रा के लिए विभिन्न संस्थाएं और आम नागरिक बढ़-चढ़कर निभा रहे अपनी भागीदारी

जिला अग्रणी प्रबंधक कार्यालय और पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मिलकर इस पुनीत कार्य में सराहनीय योगदान करके 80 हजार रुपये की कंट्रीब्यूशन स्लिप्स बेचीं। इन स्लिप्स की काउंटरफॉइल्स को जिला अग्रणी प्रबंधक टशी नमग्याल ने अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह को औपचारिक रूप से सौंपा। उपायुक्त ने बैंक अधिकारियों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह सामाजिक उत्तरदायित्व का उत्कृष्ट उदाहरण है और अन्य संस्थाओं को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि इस रैफल ड्रा से एकत्र की गई राशि का उपयोग चिकित्सा सहायता, आपातकालीन राहत, दिव्यांगजनों को सहायता उपकरण प्रदान करने एवं अन्य मानवीय सेवाओं हेतु किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह अभियान न केवल सामाजिक योगदान का माध्यम है, बल्कि इसमें भाग लेने वाले नागरिकों के लिए आकर्षक इनाम जीतने का अवसर भी उपलब्ध है, जिससे इसमें लोगों की भागीदारी निरंतर बढ़ रही है।
उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस पुनीत कार्य में भाग लेकर कंट्रीब्यूशन स्लिप्स खरीदें और समाज सेवा में सक्रिय योगदान दें। यह अभियान जरूरतमंदों की सहायता करने का एक सशक्त माध्यम है, जिसमें सहभागी बनना गर्व की बात है।
उपायुक्त ने यह भी बताया कि हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) तथा होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम), हमीरपुर ने भी इस अभियान में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। एचआरटीसी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कुल एक लाख रुपये की कंट्रीब्यूशन स्लिप्स तथा आईएचएम के अधिकारियों ने 20 हजार रुपये की स्लिप्स की बिक्री कर उपायुक्त कार्यालय को शुक्रवार को काउंटरफॉइल्स सौंपी हैं।