अक्स न्यूज लाइन नाहन 09 मई :
अग्रणी समाज सेवी संस्था हितेषी के तत्वावधान मैं भी सत्य साई सेवा समिति की सक्रिय भागीदार से साई हाल रानीताल में विश्व रेडक्रॉस" दिवस, बड़े उल्लास, उत्साह एवं गरिमा से मनाया गया। हर वर्ष हितैषी संस्था 8 मई को विश्व रेड क्रास दिवस को मनाती है। इस वर्ष भी. रेड कास का महत्व, गतिविधियों प्राकृतिक एवं अन्य आपदाओं में रेडक्रॉस के योगदान विषय पर 'भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिस में डा० वाई-एस परमार स्नातकोत्तर विद्यालय के छात्र शिवम ने कड़े मुकाबले में प्रथम स्थान, तथा डा० वाई.एस. परमार मेडिकल कॉलेज एवं होस्पिटल के नर्सिंग प्रशिक्षण स्कूल की छात्रा शगुन शमी' में द्वितीय स्थान तथा माता पद्मावती नर्सिंग कोलेज की छात्रा 'प्रेरणा' ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी कालेज की छात्रा बायजा तथा नर्सिंग स्कूल की सिमरन कौर ने प्रेरणा पुरस्कार साझा किया।
चित्रकला प्रतियोगिता में भी कड़ा मुकाबला रहा। प्रथम स्थान साझा किया ए० वी० एन. वही दोनों प्रतियोगियों कु० तोषिका शमी एवं कु. साधना ने, द्वितीय पुरस्कार केन्ट हाई स्कूल की लवनीत कौर ने तथा तृतीय स्थान पर न्यू ईरा एकेडमी की छात्रा उनजिला ने और प्रेरणा पुरस्कार भी इसी स्कूल भी 'मानवी ने जीता।
'नारा लेखन प्रतियोगिता ए० वी० एन० स्कूल की छात्रा' त्वेशा (Tresha) प्रथम, द्वितीय पुरस्कार पारंगत स्कूल की स्पर्श ने तथा तृतीय स्थान नीऊ ईश ऐकेडमी की छात्रा ने प्राप्त किया।