रिकांग पिओ में 25 जून से 8 जुलाई तक बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित.....

रिकांग पिओ में 25 जून से 8 जुलाई तक बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित.....

अक्स न्यूज लाइन  रिकांग पिओ  23 जून :
सहायक अभियंता विद्युत रिकांग पिओ सुशील नेगी ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि ट्रांसमिशन लाईन पूर्वनी टी.आर-57 में मुरम्मत कार्य के चलते फीडर के अंतर्गत आने वाले गांव पूर्वनी, तेलंगी, दाखो, ठोस कचरा उपचार संयंत्र और एफ.सी.आई में 25, 26, 28, 29 जून व 1, 2, 4, 5, 7, 8 जुलाई, 2025 को प्रातः 09 बजे से सायं 05 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने विद्युत आपूर्ति की असुविधा के चलते जनसाधारण से सहयोग की अपील की है।