जिला सिरमौर के हरिपुर धार में स्थित विद्यालय की छात्रा एनएसएस स्वयं सेवी रजनी राणा दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए हुआ है। रजनी राणा के इलावा एक और छात्र हिमाचल से चयनित किया गया है।
इस शिविर में हिमाचल के दो छात्र हिस्सा लेंगे। महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ ललित कुमार गुलेरिया ने बताया कि यह एक बडी उपलब्धि है। स्वयंसेवी रजनी राणा के प्रयास प्रशंसनीय हैं। इस उपलब्धि को लेकर छात्रा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है।