यातायात नियमों की अवहेलना पर 15 वाहन चलाकों किए चालान
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन -- 01 मई
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नियमों को ताक पर रख वाहन चलाने वालों पर आज कारवाई की गई। ट्रैफिक पुलिस ने नियमों की अवहेलना करने वाले 15 वाहनों के चालान किए गए। नाहन टै्रफिक पुलिस प्रभारी विजय कुमार की अगुवाई में टीम में शामिल दिनेश व संगीता द्वारा मुख्य बाजार में वाहन चलाने वाले 3 वाहन चालकों के चालान किए गए। गौरतलब है कि शहर के प्रमुख बाजार में दिन में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध है और यहां नियमों को ताक पर रखकर दिनभर दोपहिया वाहन दौड़ते हैं।
जिस पर आज पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। इसके अलावा शहर के कांसीवाला, महलात, रानीताल आदि क्षेत्रों में भी पुलिस टीम द्वारा वाहनों के चालान किए गए। यहां सड़कों के किनारे वाहनों की पार्किंग के चलते हादसों का खतरा तो बनता ही है तो वहीं ट्रैफिक जाम आदि की हालत भी बनी रहती है।