यहां के बिजली उपभोक्ता ध्यान दें,कनेक्शन है कटने वाले...

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 07 मई :
नाहन डिवीजन के विद्युत् उपमंडल बागथन के अंतर्गत आने वाले सभी उपभोक्ताओं जिन्होंने अपने पुराने बिजली के बिल अभी तक जमा नहीं करवाया है। ऐसे सभी उपभोक्ता अपना पुराना बिल तत्काल जमा करवादें। अन्यथा कनेक्शन काटा जायेगा। बाद में 250 रूपए रिकनेक्श फीस वसुली जायेगी।
एसडीओ केपी सिंह नव बताया कि सभी उपभोक्ता अपने विद्युत् बिलों की अदायगी विद्युत् उपमंडल बागथन कार्यालय, लोकमित्र केंद्र, एच पी एस इ बी एल की वेबसाइट hpsebl.in अथवा एच पी एस इ बी एल मोबाइल एप्प द्वारा तुरंत करें .अन्यथा बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन विद्युत् उपमंडल बागथन के कर्मचारि बिना किसी अतिरिक्त पूर्व सूचना के काटने को बाध्य होंगे और कनेक्शन केवल पुरे बिल व अतिरिक्त 250 रुपये रिकनेक्शन चार्ज की अदायगी के बाद ही जोड़ा जायेगा।