सैनिक स्कूल सुजानपुर टीरा में शहीद मेजर सुधीर वालिया का शहादत दिवस मनाया गया

सैनिक स्कूल सुजानपुर टीरा में शहीद मेजर सुधीर वालिया का शहादत दिवस मनाया गया

अक्स न्यूज लाइन सुजानपुर टीरा, 29 अगस्त : 

सैनिक स्कूल सुजानपुर टीरा में आज स्कूल के पहले बैच (Roll No. 27) के गौरव, वीरता और बलिदान के प्रतीक अशोक चक्र विजेता शहीद मेजर सुधीर वालिया का शहादत दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ एक विशेष सभा आयोजित कर मनाया गया।इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या ग्रुप कैप्टन रचना जोशी और प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल राजेंद्र सिंह ने वीर स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। विशेष सभा  में छात्रों ने उनकी वीरता और शौर्यगाथा पर अपने भाषण प्रस्तुत किए।

प्रधानाचार्या ने कहा— “मेजर सुधीर वालिया केवल सैनिकों के ही नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।”गौरतलब है कि मेजर सुधीर वालिया का जन्म 24 मई 1968 को हिमाचल प्रदेश के पालमपुर उपमंडल के बनूरी गाँव में हुआ था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सैनिक स्कूल सुजानपुर टीरा से प्राप्त की और मात्र 16 वर्ष की आयु में एनडीए में चयनित हुए। आगे चलकर वे 9 पैरा (स्पेशल फोर्सेज) से जुड़े। अद्वितीय साहस और पराक्रम के कारण उन्हें "रैंबो" कहा जाता था।

वे सेना प्रमुख जनरल वी.पी. मलिक के एडीसी (ADC) भी रहे। कारगिल युद्ध में वीरता का प्रदर्शन किया और 29 अगस्त 1999 को कुपवाड़ा जिले के हफरूदा जंगलों में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए मातृभूमि के लिए वीरगति प्राप्त की। उनके साहस और बलिदान के लिए उन्हें मरणोपरांत देश का सर्वोच्च शांतिकालीन वीरता पुरस्कार अशोक चक्र प्रदान किया गया।